Patna

Apr 19 2024, 21:10

रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा सुरों का कारवां कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के अंतर्गत एक निजी होटल में सुरों का कारवां कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के आईएफआरएम के बिहार एवं झारखंड के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

इसके बाद आईएफआरएम के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी साथ ही महिलाओं ने मनमोहक नृत्य कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में रोटेरिन्स ने जमकर मस्ती की और व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम के होस्ट रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के सदस्यों के भाग दौर भड़े जिंदगी से रहात दिलाते हुए उन्हें थोड़ा मनोरंजन कराना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का खुब मनोरंजन किया है।

Patna

Apr 19 2024, 19:19

स्कूल बच्चों को लिए बड़ी राहत की खबर : पटना जिलाधिकारी ने भयंकर गर्मी को देखते हुए जारी किया यह आदेश

पटना : 40 डिग्री के तापमान में तप रहे पटना के लिए ये बड़ी खबर है। पटना के स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बड़ी राहत दी है। पटना डीएम ने स्कूलों में 10 दिन तक समय घटाने का आदेश जारी कर दिया है। 

पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इसके लिए चिट्ठी भी जारी कर दी है। उनके आदेश से बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है।'पटना जिला में वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। 

अतः में शीर्षत कपिल अशोक, IAS, जिला दंडाधिकारी, पटना, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक के लिए सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11:30 बजे से संध्या 4 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 19 2024, 12:28

लोकसभा के पहले चरण के लिए चल रहे मतदान पर बोले शाहनवाज हुसैन : माहौल शानदार है, हवाओं और फिजाओं में मोदी-मोदी की गूंज है

पटना : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज देश के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें बिहार के 4 लोकसभा सीट भी शामिल है। 

इधर इस मतदान को लेकर बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बडी बात कही है। पटना एयर पोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज शाहनवाज हुसैन ने कहा अच्छी खबर आ रही है। माहौल शानदार है हवाओं फिजाओं में मोदी मोदी गूंज रहा है और पहले भी हम लोग जीते थे इस बार में जीतेंगे।

कहा कि हम समस्तीपुर और बेगूसराय जा रहे हैं दोनों सीटों पर भी भारी बहुमत से हम लोग जीतेंगे। बिहार में 40 की 40 सीट हम लोग जीतने वाले हैं। अब तो आरजेडी के लोग गाली गलौज पर आ गए हैं। जब कोई कमजोर होता है तब गाली बकने लगता है। इसलिए चिराग पासवान की माता जी और रामविलास जी की धर्मपत्नी को जिस तरह से गाली दी है। उसका जवाब जनता देगी। 

वहीं तेजस्वी यादव के यह कहने की चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे पर शाहनवाज से ने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने यही कहा था कि चुनाव चौंकाने वाले होंगे। इस बार भी चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। आरजेडी पिछली बार था जीरो इस बार भी हो जाएगा जीरो। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 19 2024, 11:53

पटना डीएम-एसएसपी की आम जनता से अपील, 1 जून को अपने मताधिकारी का जरुर करे प्रयोग

पटना : जिलाधिकारी शीर्षत अशोक कपिल ने पटना के लोगों से अपील किया है कि पटना में होने वाले 1 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। 

उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो आप 1950 पर डायल करें। आपके निर्वाचन संबंधी हर एक प्रकार के दिक्कतों का समाधान किया। 

वही पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील किया है कि निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। खासकर वैसे लोग जिनका पहली बार मतदाता सूची में नाम आया है। 

कहा कि महिलाएं और जो बुजुर्ग मतदाता के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था कर रखा है। इसका लाभ उठाएं और अधिक से अधिक अपने मताधिकार का उपयोग करें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 19 2024, 09:00

सभी चार लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान, इस बार वोटिंग में रिकार्ड तोड़ेगा बिहार : एच आर श्रीनिवास

पटना : बिहार में आज चार संसदीय सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें जमुई औरंगाबाद गया और नवादा शामिल है। चुनाव को लेकर व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौबंद किया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी कोई ना कर सके।

मतदान शुरू होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान काफी शांतिपूर्ण चल रहा है। मॉक पोल के दौरान ईवीएम पिछले चुनाव की तुलना में कम ब्रेक डाउन हुए है। मॉक पोल के दौरान ईवीएम ब्रेक डाउन होता है,वह ना के बराबर है। सभी बूथों पर हमारे जवान तैनात हैं और वोटिंगअच्छा से चल रहा है। 

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनौतीपूर्ण मतदान के सवाल पर कहा है कि 2019 और 2020 में भी बहुत शांतिपूर्ण मतदान हुए थे। उम्मीद है ,इस बार भी शांतिपूर्ण मतदान होंगे। 

उन्होंने कहा की बिहार इस बार वोटिंग में रिकार्ड तोड़ेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 18 2024, 19:07

पटना डीएम-एसएसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी को मीडिया के साथ किया साझा, कहा-शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किये जा रहे पुख्ता इंतजाम

 

पटना : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई। चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा मोकाम और बाढ़ पटना जिला पड़ता हैं।  

आज मुंगेर संसदीय चुनाव को लेकर पटना के जिलाधिकारी और पटना के एसएसपी ने एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले की जानकारी दी। 

जिलाधिकारी शीर्षत अशोक कपिल ने कहा मोकामा और बाढ़ में निर्वाचन प्रक्रिया को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त उपाय किए गए हैं और असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। 

वही पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने बताया कि पूर्व में जो लोग चुनाव कराने में बाधक बने थे या जो लोग चुनाव कार्य में बाधा डाल चुके हैं उनको पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। कई लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ कई लोगों को लगातार थाने बुलाकर उन्हें चेतावनी भी दीं जा रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 18 2024, 13:19

राजद सुप्रीम द्वारा संविधान को खतरे में बताए जाने पर बोले जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, लालू प्रसाद को संविधान खतरे में जरूर लगेगा

पटना : जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद द्वारा संविधान को खतरे में बताए जाने के बाद पलटवार किया है। 

उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद को संविधान खतरे में जरूर लगेगा। क्योंकि संविधान के तहत ही उन्हें सजा मिली है। ईडी और सीबीआई के कार्रवाई से लालू प्रसाद परेशान है। इसलिए उन्हें संविधान से खतरा लग रहा है। 

कहा कि लालू यादव ने संविधान तोड़ा है। इसलिए उन्हें खतरा जरुर महसूस होगा। इसलिए उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। संविधान पूरी तरह से सुरक्षित है। कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक 

बिहार में 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा न करने पर कहा कि कांग्रेस को राजद कुछ करने नहीं दे रही है। उनके हाथों को बांध कर रखा है। 

लालू यादव को अपनी बेटियों को जीताने से फुर्सत नहीं है। उनके लिए परिवार पहले है। उसके बाद कांग्रेस पार्टी आती है। उन्हें कांग्रेस की कोई चिंता नहीं है। 

वहीं राहुल गांधी के बिहार के भागलपुर में 20 अप्रैल को चुनावी सभा मे आने पर कहा कि राहुल गांधी एक ही सीट पर क्यों चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस के साथ महागठबंधन में छुआछूत और भेदभाव किया जा रहा है। कांग्रेस के पास राजनीतिक रूप से अब खोने के लिए कुछ बचा नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 18 2024, 12:22

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के राजद गुंडों की पार्टी वाले बयान पर गरमाई प्रदेश की राजनीति, तेजस्वी समेत विपक्ष ने किया यह

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा दिए गए बयान कि राजद गुंडो की पार्टी है और सबको ठंडा कर देंगे पर राजद नेता व बिहार विस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। 

तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आप देख रहे हैं की भाषा की मर्यादा कितनी गिरती जा रही है। यह सब हार होता देख बेचैन और बौखलाहट में है। जान रहे हैं कि जहां भी जा रहे हैं उनकी सभा में भीड़ भी नहीं हो रही हैं। दर्द है इस बात का मलाल है कोई सुनने नहीं आ रहा है उनको और चुनाव हार रहे हैं।

वहीं कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि 14 में आये थे 24 में जा रहे हैं। वहीं उन्होंने परिवारवाद को लेकर कहा कि मोदी जी लिखकर दे दे कि किसी बाल बच्चे वाले को टिकट नहीं देंगे ना ऐसी पार्टियों से गठबंधन करें जिसकी पीढ़ियां चलती आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकल रहे हैं। हम ऐसा पहली बार देखे कि चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घर में कैद है। 

देवेंद्र यादव ने इस्तीफा दे दिया है इसके जवाब में उन्होंने कहा है कि चुनाव में आना-जाना लगा रहता है हम लोग भी सोच रहे थे कहीं से कुछ हो जाए एडजस्ट हो जाए वैसे गठबंधन हम लोगों का है इस वजह से हो नहीं पाया गठबंधन भी जरूरी है। चुनाव में जब तक त्याग नहीं कीजिएगा काम नहीं चलने वाला है सब लोगों की इच्छा होती है चुनाव लड़ने की इक्छा होती है लेकिन टिकट तो एक ही है। गठबंधन धर्म निभाएं या एक व्यक्ति को देखें पार्टी बड़ी होती है पार्टी धर्म को मनाना चाहिए। 

वही 19 तारीख को खड़गे और 20 को राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 17 2024, 19:21

जनता का मूड पूरी तरह से एनडीए के साथ, इसबार बिहार में 40 के 40 सीट पर होगी जीत : उमेश कुशवाहा

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में एकबार फिर बिहार की जनता का मूड एनडीए के साथ है और हमें पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए को लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटें आएगी। कहा कि लोकतंत्र में परिवार तंत्र का कोई भी गुजारा नहीं है। जनता ने लालटेन को बुझा दिया है। 

वही तेजस्वी यादव द्वारा जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के ऊपर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नीतीश कुमार को कैद कर दिया है।‌ इसपर उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे उनके पास कोई मुद्दा है क्या ? हमारे नेता बिहार के लिए समर्पित है। ‌ एक-एक दिन क्या एक-एक पल बिहार की तरक्की और विकास के लिए कार्य करते रहते हैं। 

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जो इंसान परिवार के अलावा कुछ सोच नहीं सकता। वह देश का क्या विकास करेगा। 

वहीं लालू प्रसाद यादव के द्वारा सारण में दिए गए बयान कि 2014 वाले 2024 में नहीं आएंगे पर श्री कुशवाहा ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा है कि परिवार तंत्र समाप्त हो गया है। लोकतंत्र में परिवार तंत्र की का कोई भी स्थान नहीं है किसी भी तरह की जान नहीं है। मैंने तो पहले ही कहा है कि लालटेन युग बीत चुका है अब एलइडी का युग है।‌ 

वही सम्राट चौधरी द्वारा आरजेडी को गुंडा पार्टी बताए जाने पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी इंसान 2005 के पहले के दौड़ में नहीं जाना चाहता। लोग उसे समय कैसे अपनी जिंदगी को काट रहे थे वह तो वही जानते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 17 2024, 19:00

राजद गुंडों की पार्टी , सबसे ज्यादा कानून तोड़ने वाले नेता हैं लालू प्रसाद : सम्राट चौधरी

भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की अपील, पहले चरण के मतदान वाली सभी 4 सीटों के मतदाता विकसित भारत बनाने के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को करें वोट 

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पहले चरण के मतदान वाली बिहार के सभी 4 सीटों के मतदाताओं से विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में आज चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और 19 अप्रैल को वहां के मतदाता वोट करेंगे।

उन्होंने वहां के मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को श्रेष्ठ बनाने का सपना देखे है। आज एनडीए प्रधानमन्त्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहा है, इस कारण आपका एक -एक वोट इस सपने को साकार करेगा। 

भाजपा मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिए गए हैं और आगे 3 करोड़ गरीबों के घर बनाये जायेंगें। इसी तरह गरीबों को मुफ्त पांच किलो अनाज प्रति महीने दिए जा रहे हैं, इन सभी लोगों को पांच लाख रुपये तक का इलाज भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के कार्य हो रहे हैं। कई एक्सप्रेस वे बनने का कार्य शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजगार दिए जा रहे हैं। मुद्रा लोन के जरिये युवाओं को रोजगार देने वाला भी बनाया जा रहा है। 

उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने आगे राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज लोग केवल नौकरी की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके पास पर्यटन, स्वास्थ्य, नगर विकास, पथ निर्माण जैसे पांच विभाग थे, इनमे एक वेकेंसी नहीं निकली। 

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि 2021 -22 में एनडीए की सरकार ने शिक्षा विभाग मे 1.75 लाख शिक्षकों की बहाली का निर्णय लेते हुए पॉलिसी बनाई थी। उसी वेकेंसी पर यह अब बोल रहे। इनके माता पिता 15 साल तक प्रदेश में सरकार चलाई लेकिन 1 लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं दे सके। दूसरी तरफ 2005 से 2020 तक नीतीश कुमार की सरकार ने 7.50 लाख लोगों को नौकरी दी और उसके बाद 2020 से 2025 तक 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। अब तो रोजगार के लिए 94 लाख लोगों को दो -दो लाख रुपये भी दिए जा रहे हैं। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि एनडीए की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि बिहार में अब माफियाओं को ठंडा करने का समय आ गया है। 

तेजस्वी यादव के बयान भाजपा द्वारा तलवार बांटने पर भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि राजद गुंडों की पार्टी है। राजद की ओर से जो प्रत्याशी मैदान में है उनमें कोई नाखून उखाड़ने वाला है, कोई अपहरण कर हत्या करने वाला। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि आप नाम बताईये जो तलवार बांटने का काम करता हो। उन्होंने आगे कहा कि पहले हम अपने धर्म को पूजते हैं फिर दूसरों का सम्मान करते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि राजद की गुंडागर्दी भी ठंडा की जाएगी। 

राजद के संविधान बचाने की लड़ाई लड़ने वाले बयान पर श्री चौधरी ने बेबाकी से कहा कि सबसे ज्यादा कानून तोड़ने वाले नेता का नाम है लालू प्रसाद। सारे गुंडे, अपराधी उनकी पार्टी से ही संबंधित है। लालू प्रसाद बिहार में अपराधियों के प्रतीक हैं। लालू प्रसाद पहले नेता हैं जो पंजीकृत अपराधी होकर सजायाफ्ता है और संविधान की बात कर रहे। 

यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी खुद कह चुके है कि अब बाबा साहब भी आ जाएं तो संविधान नहीं बदल सकते। इसके बाद बचता क्या है। लोकतंत्र में लोकलज्जा होता है, वही मुख्यधारा में खड़ा होता है। 

उन्होंने कहा कि लालू जी के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार है,भाजपा के लिए समाज है। पूरे देश मे प्रदेश में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को कैसे मिले इसकी चिंता भाजपा को है, और लालू प्रसाद की चिंता टूरिस्ट बेटी को एमपी बनाने की है।